जांजगीर-चाम्पा. जिले में 1 कोरोना मरीज की फिर मौत हुई है. 28 अगस्त को नगर पंचायत खरौद के एक 52 साल के व्यक्ति को उल्टी और शरीर में सूजन के बाद एम्स रायपुर में भर्ती किया गया था. इस मरीज को डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, किडनी डिसीज की बीमारी थी. इलाज के दौरान कल 6 सितम्बर को नगर पंचायत खरौद के इस 52 साल के मरीज की एम्स रायपुर में मौत हो गई. जांच में इस मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
आपको बता दें, आज सोमवार को ही जिले में 110 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और इस तरह जिले में अब तक 1748 मरीज मिल चुके हैं. जिले में 836 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
जिले में मरीजों के आंकड़े के साथ ही मरीजों की मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. जांजगीर के कोविड अस्पताल में 3 मरीज समेत जिले में अब तक 15 मरीजों की मौत हो चुकी है.
इस माह के 7 दिनों में मरीजों के आंकड़े, पिछले दिनों के मुकाबले कई गुना बढ़े हैं. प्रशासन ने ब्लॉक स्तर पर कोविड अस्पताल बनाया है, मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू की है. हालांकि, इसकी तैयारी पहले हो जाना था.
जिले में अब तक 211 कन्टेनमेन्ट जोन बनाए जा चुके हैं, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 211 में से 129 कंटेनमेंट जोन मुक्त हो गए हैं, वहीं 82 अभी एक्टिव हैं.
बढ़ रहे मौत के आंकड़े, फिर भी लोग सबक नहीं ले रहे
कोरोना संकट में बिगड़ते आर्थिक हालात को देखते हुए अनलॉक किया गया है, लेकिन इसके बाद लोगों की बेपरवाही से कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है. मरीजों की संख्या के साथ ही मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं, फिर भी लोग सबक लेते नहीं दिख रहे हैं. लोगों के मुंह पर ना मास्क दिखता है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का वे पालन करते हैं. गांव से लेकर शहर तक यही हाल है. इसी बेपरवाही से कोरोना संक्रमण बढ़ गया है. लोगों की गैर जिम्मेदारी के कारण जिले के सक्ती, चन्द्रपुर में हफ्ते भर का अभी लॉकडाउन किया गया, लेकिन लोग नहीं चेते और सार्वजनिक जगहों पर भीड़ जुटती रही. ना मास्क, ना सोशल डिस्टेंसिंग, लिहाजा उस लॉकडाउन का कोई लाभ नहीं मिला. कोरोना से लड़ने के लिए लोगों को खुद ही सतर्क होना पड़ेगा, नहीं तो इसका संक्रमण का खतरनाक परिणाम आगे सामने आ सकता है. ये मरीजों की मौत के बढ़ते आंकड़ों से समझा जा सकता है, ये सम्भल जाने का अलार्म भी है, नहीं तो आगे संभलना मुश्किल हो जाएगा.
‘खबर सीजी न्यूज’ की लोगों से अपील, कोरोना सम्बन्धी सरकार की गाइड लाइन का पालन करें और खुद जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करें, क्योंकि कोरोना से सतर्कता से ही बचा जा सकता है. मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें.