जांजगीर-चाम्पा.
जिले में आज मिले कुल 137 मरीज, जांजगीर, चाम्पा और सक्ती, अकलतरा, बलौदा ब्लॉक में मिले अधिक मरीज, जिले के सभी 9 ब्लॉकों में मिले मरीज,
जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने की पुष्टि.
आज जिले में यहां मिले 137 पॉजिटिव मरीज –
जिला अस्पताल जांजगीर – 18 मरीज ( जिला अस्पताल जांच कराने पहुंचे 18 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव )
चाम्पा अस्पताल – 21 ( चाम्पा अस्पताल जांच कराने पहुंचे 21 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
बलौदा ब्लॉक – 15 मरीज
अकलतरा ब्लॉक – 17 मरीज
पामगढ़ ब्लॉक – 13 मरीज
नवागढ़ ब्लॉक – 2 मरीज
बम्हनीडीह ब्लॉक – 3 मरीज
डभरा ब्लॉक – 3 मरीज
मालखरौदा ब्लॉक – 7
जैजैपुर ब्लॉक – 8
सक्ती ब्लॉक – 30 मरीज
आपको बता दें, आज 838 लोगों के सैम्पल की जांच रैपिड एंटीजन, ट्रूनाट और आरटीपीसीआर से की गई, जिसमें 137 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.