आईपीएल में 1,000 रन बनाने वाले तीसरे इंग्लिश बल्लेबाज़ बने ऑइन मॉर्गन

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान ऑइन मॉर्गन आईपीएल में 1,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे इंग्लिश बल्लेबाज़ बन गए। किंग्स XI पंजाब के खिलाफ 24 (23) रन बनाने वाले मॉर्गन का आईपीएल में कुल स्कोर 1,021 रन हो गया है। आईपीएल में इंग्लैंड के केविन पीटरसन और जोस बटलर के नाम क्रमश: 1,001 और 1,516 रन हैं।



error: Content is protected !!