जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम ऋषि बंजारे है, जो मुरलीडीह गांव का रहने वाला है. मामले में तफ्तीश की जा रही है.
मुलमुला थाने के प्रभारी केपी टण्डन ने बताया कि मुरलीडीह गांव का युवक ऋषि बंजारे, नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र के चौहा गांव ले गया और 27 अक्टूबर को नाबालिग लड़की से 2 बार दुष्कर्म किया.
मामले की रिपोर्ट पर मुरलीडीह गांव निवासी आरोपी ऋषि बंजारे को मस्तूरी क्षेत्र के चौहा गांव से गिरफ्तार किया गया. आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366 क, 376 2 ( ढ ) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.