छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घर में अकेली थी पीड़िता, घर में घुसकर की छेड़खानी

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम संज्ञात रात्रे है. मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही है.
नवागढ़ थाना के प्रभारी ( प्रशिक्षु डीएसपी ) परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि बरभाठा गांव में 29 अगस्त को पीड़िता घर में अकेली थी और खाना बनाने की तैयारी के रही थी. इस दौरान गांव का संज्ञात रात्रे, घर में पहुंचा और पीड़िता से छेड़खानी की.
31 अगस्त को पीड़िता ने नवागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने जांच की, फिर आरोपी संज्ञात रात्रे के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 456 के तहत जुर्म दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/3nv_NyAN2XQ”]



इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!