जांजगीर-चाम्पा. सारागांव क्षेत्र के झर्रा गांव में तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर में घुस गया. हादसे से घर के साथ ही बाइक और सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए.
राहत की बात रही कि घर में कोई नहीं था, जिससे बड़ी घटना टल गई. वाहन के ड्राइवर और हेल्पर ने भी कूदकर अपनी जान बचाई.
सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. घटनाकारित वाहन रायपुर पासिंग है.