दिग्‍गज खिलाड़ी के पास 5 मिनट में आए 10 हजार मैसेज, ऐसे लीक हुआ मोबाइल नंबर

दरअसल एक स्‍टार खिलाड़ी ने उन्‍हें फोन लगाते समय का वीडियो बनाया, जिसमें उनका नंबर नजर आ रहा था


स्‍टार फुटबॉलर 28 साल के नेमार ने एक वीडियो बनाया, जिसमें फोन का स्‍क्रीन नजर आ रहा है और स्‍क्रीन पर रिचर्लसन का नाम उनके नंबर के साथ भी दिख रहा है, जिन्‍हें वह फोन कर रहे थे.

हालांकि रिचर्लसन के फोन उठाते ही उन्‍हें अपनी गलती का एहसास हो गया. पीएसजी स्‍टार नेमार ने रिचर्लसन को यह भी बताया कि उन्‍हें लगता है उन्‍होंने उनका नंबर दिखाया दिया है और वह गलती से हो गया.
मगर शायद फैंस ने उनकी अपील को अनसुना कर दिया और इसके बाद उनके नंबर पर मैसेज की बाढ़ आ गई. इससे परेशान इस फुटबॉलर ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की.
 
नेमार ने उन्‍हें कहा कि अब आपको अपना नंबर बदलना होगा. रिचर्लसन इन सब से हैरान थे, उन्‍होंने फैंस को कहा कि वे उन्‍हें मैसेज न भेजे.



error: Content is protected !!