जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के अमरताल गांव के पास दो बाइक की टक्कर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष उषा राठौर के पति सनत राठौर की मौत हो गई, वहीं बाइक में पीछे बैठी भाजपा नेत्री एवं पूर्व पार्षद उषा राठौर को गम्भीर चोट आई है. उन्हें अकलतरा से बिलासपुर रेफर किया गया है. दूसरी बाइक में सवार पति, पत्नी और 1 बच्ची भी घायल हुई हैं. मामले में अकलतरा पुलिस जांच कर रही है.
अकलतरा निवासी बीजेपी की जिला उपाध्यक्ष उषा राठौर और उनके पति सनत राठौर, किसी काम से जांजगीर गए थे. वहां से अकलतरा लौट रहे थे, तभी अमरताल गांव में नहर पुल के पास 2 बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई.
हादसे में बीजेपी नेत्री के पति की अकलतरा अस्पताल से बिलासपुर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई, वहीं बीजेपी नेत्री उषा राठौर को गम्भीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है. दूसरी बाइक में सवार पति, पत्नी और 1 बच्ची को भी गम्भीर चोट आई है और तीनों को भी बिलासपुर रेफर किया गया है.