जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के किरारी गांव के पंचायत सचिव मोहम्मद इलाही की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना 3 दिनों से जारी है. अभी तक कोई भी अधिकारी चर्चा के लिए नहीं पहुंचे हैं, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. इधर, पंचायत सचिव की ग्रामीणों ने गिरफ्तारी नहीं होने पर 28 दिसम्बर से जिला पंचायत कार्यालय जांजगीर के सामने धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया है और ग्रामीणों ने पंचायत में हुई भारी गड़बड़ी की भी जांच करने की मांग की है.
दरअसल, 7 दिसम्बर को अधिकारियों की टीम गड़बड़ी की जांच के लिए किरारी गांव पहुंची थी. यहां पंचायत सचिव मोहम्मद इलाही ने गाली-गलौज की, जिसजे बाद ग्रामीणों ने पंचायत सचिव की पिटाई कर दी. इस पर 7 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर हुई थी. दूसरी ओर आदिवासी पंच की शिकायत पर पुलिस ने पंचायत सचिव के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया.
पंचायत सचिव की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने जनपद, कलेक्टोरेट और थाने पहुंचकर ज्ञापन दिया था, लेकिन जब पंचायत सचिव की गिरफ्तारी नहीं हुई तो ग्रामीणों ने आज से अनिश्चितकालीन धरना और भूख हड़ताल शुरू कर दी है.
ग्रामीणों के धरना को हल्के में ले रहे अफसर
किरारी गांव के ग्रामीणों के धरना को अफसर हल्के में ले रहे हैं. तभी तो 3 दिनों के आंदोलन में कोई भी अधिकारी ग्रामीणों से चर्चा के लिए नहीं पहुंचे हैं. इस बात को लेकर भी ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस पंचायत सचिव ने भ्रष्टाचार किया और आदिवसी पंच से गाली-गलौज की, उसे प्रशासन संरक्षण दे रहा है, तभी तो पंचायत सचिव की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है, वहीं भ्रष्टाचार की शिकायत पर भी कोई जांच नहीं की जा रही है.