पंचायत सचिव की गिरफ्तारी की मांग, ग्रामीण कर रहे हैं 9 दिनों से धरना प्रदर्शन, सचिव पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप, जांच करने अफसरों के छूट रहे पसीने

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा जनपद क्षेत्र के किरारी गांव के ग्रामीण 9 दिनों से धरना दे रहे हैं और पंचायत सचिव इलाही मोहम्मद कुरैशी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. साथ ही, ग्रामीणों द्वारा पंचायत सचिव द्वारा की गई आर्थिक गड़बड़ी की जांच की मांग की जा रही है. मामले में जांच करने अफसरों के पसीने छूट रहे हैं और आरोपी पंचायत सचिव की गिरफ्तारी भी नहीं की जा रही है, जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और वे धरना आंदोलन कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
दरअसल, 7 दिसम्बर को पंचायत में गड़बड़ी की जांच के लिए अधिकारी गए थे. यहां पंचायत सचिव ने महिलाओं के सामने ही गाली-गलौज की थी, जिसके बाद आदिवासी पंच ने गाली-गलौज करने की अकलतरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. मामले में पंचायत सचिव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं.



error: Content is protected !!