जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के रसौटा गांव में धान खरीदी का शुभारंभ, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया.
यहां उन्होंने कहा कि छग की कांग्रेस सरकार ने किसानों की पीड़ा को समझते हुए पिछले साल 25 सौ रुपये क्विंटल में धान झरीदी करने का फैसला लिया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद एक किसान हैं तो उन्हें किसानों की समस्या और दर्द का अहसास है, इसलिए उन्होंने इस साल भी 25 सौ रुपये क्विंटल में धान खरीदने का फैसला किया है.
किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए जिले में खरीदी केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है, ताकि किसानों को अपनी उपज को बेचने अधिक दूरी तय ना करना पड़े और बिना अड़चन के किसान के धान की बिक्री हो जाए.
श्री सिंह ने कहा कि किसानों के साथ, छग की कांग्रेस सरकार और इस सरकार के नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खड़े हैं. किसानों को उपज का सही दाम मिल रहा है. देश का पहला राज्य है छग, जहां के किसानों को 25 सौ रुपये क्विंटल धान की राशि मिल रही है.
रसौटा में धान खरीदी के शुभारम्भ के मौके पर समिति के अध्यक्ष, सदस्य, केंद्र प्रभारी समेत अन्य कर्मचारी और किसान मौजूद थे.