जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला क्षेत्र के कोनारगढ गांव में नवीन धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ हुआ. शुभारंभ के मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव ठा. नवल सिंह, रेखराज सिंह, अध्यक्ष विक्रम बहादुर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि अशोक कश्यप, राधेश्याम नोरगे, विजय कश्यप कांग्रेस नेता, श्रीमति संतोषी सिंह, जेठूराम निषाद, राजकुमार कश्यप, बालकृष्ण सिंह,गोपाल पांडेय, शिवकुमार कश्यप, रमेश वाद्यकार, सन्नी यादव, अंजनी पांडेय, इंद्रपाल सिंह उपसरपंच कैलाश सूर्यवंशी, संतकुमार पटेल, अशोक साहू, संजय गंधर्व, मनमोहन निर्मलकर, दीपक सिन्हा, धान खरीदी प्रभारी मधुसुदन साहू, आपरेटर कोमल सिंह साथ-साथ कोनारगढ के बड़े बुजुर्गों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही. यहां किसान, ग्रामवासी की मौजूदगी में हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ किया गया.
आपको बता दें, प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को फसल की बिक्री करने दूर न जाने की जरूरत न हो. इसी मंशा से नये समितियों और खरीदी केन्द्रों का गठन किया गया है. इस वर्ष कोनारगढ में नए धान खरीदी केंद्र खुलने से किसानों में खुशी है.