विधायक नारायण चन्देल ने कोरोना जागरुकता को लेकर कहा, ‘कोरोना की समस्या कायम, वर्तमान में कोरोना के दूसरा स्वरूप के आने के बाद और भी अधिक सजग रहने की है जरूरत’

जांजगीर-चाम्पा. विधायक नारायण चन्देल ने कोरोना जागरुकता को लेकर कहा है कि कोरोना की समस्या अभी बनी हुई है. वर्तमान में कोरोना के दूसरा स्वरूप के आने के बाद और भी अधिक सजग रहने की जरूरत है.
विधायक ने कहा है कि मास्क लगाना आवश्यक है, वहीं 2 गज की दूरी के साथ सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखना है. स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करते हुए बार-बार हाथ धोएं. भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें. अभी अधिक सावधानी की आवश्यकता है. हमें सभी लोगों को जागरूक करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल जाकर जांच कराएं, ताकि खुद के साथ परिवार को सुरक्षित रख सकें.



error: Content is protected !!