जांजगीर-चाम्पा. चंद्रपुर विधानसभा के मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम बन्दोरा में धान खरीदी का विधिवत शुभारंभ चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के विधायक प्रतिनिधि देवा लहरे के हाथों सम्पन्न हुआ.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि देवा लहरे, बीडीसी लालू गवेल, विशिष्ट अतिथि तेज लाल गवेल ( अध्यक्ष, सेवा सहकारी समिति अड़भार ), सुखराम गवेल ( उपाध्यक्ष, सेवा सहकारी समिति अड़भार ), टेक लाल गवेल ( पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ), धान खरीदी प्रभारी पुनीराम गवेल, निगरानी समिति महेंद्र बरेठ, उपसरपंच सुधीर पटेल, टिकेश्वर प्रसाद, रवि गवेल ( जिला संयोजक युवा कांग्रेस ) बरातू यादव, प्रमोद पटेल, हुलाश महंत, राजेन्द्र गवेल, पप्पू राम एवं ग्रामवासीगण उपस्थित रहे।