महिला स्व सहायता समूहों को प्रशिक्षण देकर कराएं बेहतर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जिला पंचायत सामान्य सभा में विभिन्न एजेंडों पर सिलसिलेवार जिपं सदस्यों को दी गई जानकारी

जांजगीर-चांपा. जिला पंचायत सभाकक्ष में गुरूवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पामगढ़ विधायक श्रीमती इंदू बंजारे, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, जिपं उपाध्यक्ष, सदस्य एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने सभा का संचालन किया।
सामान्य सभा के एजेंडा पर चर्चा करने के पूर्व बैठक पालन प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने जानकारी दी। बैठक में एजेंडा पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं समूहों को प्रशिक्षण जाकर प्रशिक्षित किया जाए। इस दौरान सदस्यों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, गोठान में निर्मित शौचालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में बनाए जा रहे शौचालय निर्माण की जानकारी दी गई।
बैठक में जिपं सदस्यों को बिना सरपंच के हस्ताक्षर से राशि आहरण करने, पंचायत निर्वाचन आचार संहिता के दौरान, बाद में राशि आहरण करने, किस कार्य के लिए कितनी राशि आहरण की गई इसके बारे में जानकारी दी गई। महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यों की जानकारी से सदस्यों को अवगत कराया गया। जिले में महात्मा गांधी नरेगा की मजदूरी लंबित नहीं है, इसकी जानकारी दी गई। इसके अलावा छत्तीसढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के बारे में सभा सदस्यों को अवगत कराया गया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जिले में महिला स्व सहायता समूहों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं बैंक लिंकेज की जानकारी दी गई। जिला पंचायत में 15 वें वित्त की आवंटित राशि के संबंध में चर्चा हुई। इसके अलावा क्रेडा विभाग द्वारा संचालित घरेलू बायोगैस, प्री-फेब्रिकेटेड बायोगैस, आंतरिक गली विद्युतीकरण, पेयजल आपूर्ति हेतु सोलर ड्यूल पंप, चौक-चौराहों में रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर हाईमास्ट, शासकीय भवनों में सोलर पॉवर स्थापना एवं सोल पंप सबमर्सिबल, सौर सुजला योजना की सिलसिलेवार जानकारी दी गई।
सामान्य सभा की बैठक के पूर्व सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई। सदस्यों ने प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह समेत अन्य सदस्य और जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।



error: Content is protected !!