जांजगीर-चाम्पा. आदर्श ग्राम पंचयात केरा में खरीफ विपणन वर्ष 2020-2021 धान खरीदी का शुभारंभ सर्वप्रथम भगवान अन्नपूर्णा व किसान देवता बलराम, छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र के समक्ष पूजा-अर्चना कर शुभारम्भ हुआ.
इस अवसर पर आदर्श ग्राम पंचयात केरा के सरपंच लोकेश शुक्ला द्वरा किसानों को किसी तरह की समस्या न हो और खरीदी सुचारू रूप से संचालन हो. इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और जल्दही मंडी प्रांगण में पेयजल के लिए बोरिंग खनन करने की बात उन्होंने कही.
उक्त कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष लक्ष्मीकांत केशरवानी, जनपद सदस्य मनीष केशरवानी, संचालक सदस्य- राधे साहू, नंदलाल पटेल, संस्था प्रभारी शिवशंकर साहू, खरीदी प्रभारी रामेश्वर यादव, कंप्यूटर आपरेटर दिलीप दिवाकर, विक्रेता- नीलाम्बर धीवर, रमाकांत पाण्डेय, कमल आदित्य (भृत्य), विनोद खरे, होरीलाल पटेल, संतोष देवांगन, दुखीराम साहू, शंकर जांगड़े समेत हमाल उपस्थित थे.