नकली नोट के साथ आरोपी युवक पकड़ा गया, 2-2 सौ रुपये के 13 नकली नोट जब्त किया गया, प्रिंटर और छापने की सामग्री भी जब्त, आरोपी युवक बिलासपुर जिले का रहने वाला

जांजगीर-चाम्पा. नकली नोट खपाते पकड़े गए युवक से सिटी कोतवाली पुलिस ने 2-2 सौ रुपये के 13 नकली नोट जब्त किया है. साथ ही, प्रिंटर और छापने की अन्य सामग्री को भी जब्त किया है और आरोपी युवक भारती प्रसाद लहरे को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
दरअसल, 2 जनवरी को बनारी गांव में चाट दुकान वाले को युवक ने 2 सौ रुपये का नोट दिया, जिसके बाद नकली नोट होने के सन्देह को ग्रामीणों ने युवक को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र के पोड़ी गांव निवासी युवक भारती प्रसाद लहरे से पुलिस ने पूछताछ की तो उससे 2-2 सौ रुपये के 13 नकली नोट मिले.
पुलिस ने मामले में प्रिंटर और नकली नोट छापने की अन्य सामग्री, बाइक भी जब्त किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : शराब के नशे में स्कूल में घुसकर युवक ने गाली-गलौज कर सहायक शिक्षक को दी धमकी, शासकीय कार्य में किया बाधा उत्पन्न, युवक के खिलाफ मालखरौदा थाना में केस दर्ज

error: Content is protected !!