जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के कोसला गांव में तेज रफ्तार बाइक, पुल से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक को गम्भीर चोट आई है.
मृतक युवक का नाम नरेश कश्यप था. घायल युवक राजू पटेल को इलाज के लिए पामगढ़ अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी.
पामगढ़ थाना प्रभारी केपी टण्डन ने बताया कि पुलिस टीम पहुंची थी. मामले में जांच की जा रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए… Video[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/0e0-yfLQbjM”]