कैरेबियाई दिग्गज और तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को एक बार फिर से राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। 41 वर्षीय गेल को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है।
बायें हाथ के बल्लेबाज गेल ने मार्च 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला खेला था। इस मैच में उन्होंने चार गेंदों में सिर्फ पांच रन बनाए थे, जिसमें वेस्टइंडीज की पूरी टीम 45 रन पर ढेर हो गई थी। हालांकि इसके बाद गेल राष्ट्रीय टीम से बाहर रहे बावजूद इसके उन्होंने अलग-अलग टी-20 लीगों में जबरदस्त प्रदर्शन किया और कई शतक और अर्धशतक जड़े।
गौरतलब है कि गेल ने साल 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 58 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले और 32 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से 1627 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 13 अर्धशतकीय पारियां खेली।
बात करें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज की तो कीरोन पोलार्ड टीम की कप्तानी संभालेंगे तो निकोलस पूरन उप-कप्तान होंगे। इनके अलावा कई पुराने खिलाड़ियों की भी टीम में वापसी हुई। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम चयन को इस साल होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों का हिस्सा बताया है।
बता दें कि श्रीलंका की टीम टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है। यहां वो तीन मार्च से सात मार्च के बीच में तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलेगी।