एक्टर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने खुलासा किया कि वे बॉलिवुड में नहीं ब्लकी बिजनेस में अपना करियर बनाना चाहती हैं। जहां आजकल बॉलिवुड में कई स्टारकिड ऐक्टिंग में जा रहे हैं, ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे भी अपना करियर इसी में बनाएंगी। नव्या श्वेता बच्चन नंदा की बेटी हैं और वे पिछले साल ही फोरडम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुईं हैं। साथ ही वे आरा हेल्थ की को फाउंडर भी हैं, ये एक हेल्थ केयर कंपनी है जो महिलाओं पर फोक्स करती है। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने प्रोजेक्ट नवेली को भी लॉन्च किया है।
दादा जी की विरासत को आगे ले जाना चाहती हैं नव्या
नव्या ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मैं फैमिली की चौथी पीढ़ी और साथ ही पहली महिला हूं जो इस बिजनेस को ज्वाइन करूंगी। मेरे दादा जी एचपी नंदा द्वारा पीछे छोड़ी गई विरासत को आगे ले जाना मेरे लिए गर्व की बात है।’ उन्होंने आगे बताया, ‘हर दिन अधिक से अधिक महिलाएं बिजनेस शुरू कर रही हैं और रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। मैं बहुत ग्रेटफुल हूं कि मैं उस समय में जीवन जी रहीं हूं, जब महिलाएं सारा कार्यभार संभाल रही हैं।’
प्रोजेक्ट नवेली की अनाउंसमेंट नव्या ने सोशल मीडिया पर की
नव्या ने हाल ही में अपना सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक कर दिया है। उन्होंने पिछले महीने प्रोजेक्ट नवेली लॉन्च किया था और सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट भी की थी। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उस पर कमेंट किया और लिखा, ‘आपको पहले नौकरी करनी चाहिए, फिर आप ये सब कर सकती हैं।’ इस पर उन्होंने रिपलाई करते हुए लिखा, ‘मेरे पास वास्तव में जॉब है।’