रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र के 61 विज्ञापित पदों के लिए आयोग द्वारा चिन्हांकित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 23 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इन पदों के साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन साक्षात्कार तिथि के एक दिन पूर्व निर्धारित पाली प्रथम पाली-पूर्वान्ह 9 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय पाली- अपरान्ह 1 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के लिए सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र के 61 विज्ञापित पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 5 और 6 नवम्बर 2020 को किया गया और परीक्षा परिणाम 21 जनवरी को जारी किया गया। लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों और अर्ह अभ्यर्थियों के उपलब्धता के आधार पर कुल 170 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित किया गया है।