जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में कोरोना के विरूद्ध एक कदम हमारा भी के उद्देश्य से विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह व डायरेक्टर आलोक अग्रवाल के सानिध्य में एक नई पहल की गई, जिसके तहत विद्यालय परिसर में हाथ धोने की आटोमैटिक मशीन दिवंगत आयुष सिंह राठौर और आयुषी अग्रवाल की स्मृति में स्थापित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान के द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया.
इस उद्घाटन के अवसर पर दिवंगत आयुष के पिता संतोष सिंह राठौर और माता श्रीमती नीतू राठौर एवं दिवंगत आयुषी अग्रवाल के पिता आलोक अग्रवाल और नारायणी धाम सेवा समिति से महेन्द्र मित्तल जी तथा स्कूल के समस्त स्टाफ़ एवं सीनियर छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस कोरोना संक्रमण काल में बच्चों ने हाथ धोने के महत्व को समझा कि हाथ धोने से वायरस बैक्टीरिया बढने की क्षमता कम हो जाती है और बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है.
स्कूल मैनेजमेंट द्वारा अपने कर्मचारी, छात्रों एवं आगंतुकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रांगण में प्रवेश द्वार के समीप हाथ धोने की व्यवस्था इस प्रकार की गई है कि स्कूल बिल्डिंग में प्रवेश के पहले ही हर व्यक्ति कोरोना संक्रमण के रोक थाम हेतु स्वच्छता एवं सुरक्षा का पालन कर सके. यह उपकरण पैडस्टल तकनीकी पर आधारित है एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिना टच से उपयोग किया जा सकता है.
इस अवसर पर नारायणी धाम सेवा समिति से महेन्द्र मित्तल द्वारा शासकीय उत्कृष्ट स्कूल जॉंजगीर में एक पेडस्टल तकनीक हाथ धोने की मशीन अपने पूर्वजों की स्मृति में देने की घोषणा हेतु एसडीएम मेनका प्रधान को कहा.
इस अवसर पर एस डी एम मेनका प्रधान ने अपने उद्बोधन में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर को इस सराहनीय प्रयास व एक अच्छी सोच के लिये अपना साधुवाद प्रदान किया.