टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस (Bigg Boss)’ के 14वें सीजन में राखी सावंत (Rakhi Sawant) की एंट्री ने शो को काफी दिलचस्प बना दिया था. इस शो में राखी ने अपने फैंस का का जमकर मनोरंजन किया और शो के टॉप-5 फाइनलिस्ट में अफना जगह बनाने में कामयाब रही थीं. वहीं, हाल ही में हुए शो के फिनाले में राखी सावंत ने सबको तब चौंका दिया, जब उन्होंने फिनाले में 14 लाख रुपये लेकर शो से बाहर हो गई थीं. इस साल शो की विनर रुबीना दिलैक बनी, जबकि दूसरे नंबर पर राहुल वैद्य और तीसरे नंबर पर निक्की तंबोली रही थीं.
वहीं, ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आने के बाद राखी सावंत एक बार फिर से अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिव हो गई हैं. थोड़ी देर पहले ही उन्होंने अपनी मां की तस्वीरें की शेयर की. दरअसल, राखी की मां कैंसर की लड़ाई लड़ रही हैं और उनका कीमोथेरेपी चल रहा है. इसी मामले में राखी ने अपनी मां की तस्वीरें शेयर कर अपने चाहने वालों से कहा है कि सब उनकी मां के लिए दुआ करें. राखी के शेयर करते ही उनका इंस्टा पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग उनकी मां के लिए दुआएं भी मांग रहे हैं.