मुख्य अभिनेता के तौर पर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज बॉलीवुड के एक मज़बूत स्तंभ हैं. अपने अभिनय और अपने किरदारों से लोगों का दिल जीतने वाले ऋतिक ने हर बार खुद को साबित किया है. हाल ही में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी 2008 की ब्लॉकबस्टर फिल्म जोधा अकबर (Jodha Akbar) की यादें शेयर की, जहां अकबर की भूमिका में नजर आए थे, अभिनेता को ये फिल्म काफी मुश्किल लगी थी
ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “यादें. जोधा अकबर. यार ये फिल्म काफी मुश्किल थी. आशुतोष ने जब मुझे ये फिल्म ऑफर की थी, तब मैं काफी डर गया था. मैं समझ नहीं पाया कि उन्होंने मुझमें ऐसा क्या देख लिया, जो 10 हजार सैनिकों का नेतृत्व कर सके. लेकिन निर्देशक कर भी क्या सकता है. यही वजह है कि मैने इस फिल्म की हामी भरी.”
https://www.instagram.com/p/CLUfKspH7OU/?utm_source=ig_embed
उन्होंने आगे लिखा- ‘वहीं स्क्रिप्ट या कहानी से ज्यादा, यह अनुभव करने के लिए था कि यह असंभवता मेरे लिए क्या करेगी, यह मुझे कैसे बदल देगी, मुझे शायद मजबूत बना देगी. आपका अनुभव आपको हौसला देता है.’ ऋतिक ने फिल्म के कुछ झलकियों के साथ नोट पोस्ट किया था.