ट्रक ने बाइक सवार अधेड़ शख्स को कुचला, मौके पर हुई मौत, हादसे के बाद ट्रक को छोड़कर ड्राइवर फरार, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना के तरौद गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार अधेड़ शख्स को कुचल दिया. हादसे में अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक को छोड़कर मौके से ड्राइवर फरार हो गया. मामले में पुलिस तफ़्तीश कर रही है.

अकलतरा थाने के टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि जांजगीर क्षेत्र के उदयबन्द गांव के 50 वर्षीय गोपाल प्रसाद चौबे, बाइक से जा रहा था. वह तरौद गांव के पास पहुंचा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले में जांच की जा रही है.



error: Content is protected !!