सराफा व्यवसायी से हुई लूट, बाइक सवार 3 युवकों ने लूट को दिया अंजाम, साढ़े 7 किलो चांदी, 3 तोला सोना और 15 हजार नगद की लूट

जांजगीर-बलौदा. बलौदा थाना क्षेत्र क्षेत्र के डोंगरी-सराईश्रृंगार के बीच में सराफा व्यवसायी से लूट की वारदात हुई है और बाइक सवार 3 युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने बैग में भरे साढ़े 7 किलो चांदी, 3 तोला सोना और 15 हजार नगद लूट लिया और फरार हो गए हैं.
बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने बाइक सवार सराफा व्यवसायी और उसके साथ बैठे लड़के को गिरा दिया, जिससे चोट भी आई है. लूट की सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और मामले में तफ़्तीश की जा रही है. लूट की वारदात के बाद मौके पर एसडीओपी दिनेश्वरी नन्द भी पहुंची है और बदमाशों की पतासाजी की जा रही है.

एसडीओपी दिनेश्वरी नन्द ने बताया कि बलौदा के सराफा व्यवसायी लखन लाल सोनी, खैजा गांव के बुधवारी बाजार गए थे. वह बाइक से शाम करीब साढ़े 6 बजे लौट रहा था, तभी बाइक सवार 3 युवक पीछे कर रहे थे.
इस बीच डोंगरी-सराईश्रृंगार के बीच में बाइक सवार 3 युवक पहुंचे और सराफा व्यवसायी के पीछे बाइक में बैठे लड़के से जेवर और नगदी से भरे बैग को छीनकर फरार हो गए. इस दौरान सराफा व्यवसायी और पीछे बैठा लड़का बाइक से गिर गए.



मामले में पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना स्थल पर भी पुलिस की टीम पहुंची और बदमाशों के बारे में पता लगाया जा रहा है. सराफा व्यवसायी के मुताबिक, बाइक में सवार तीनों युवक पीछा करते आ रहे थे, फिर लूट की घटना को अंजाम दे दिया.

सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
लूट की वारदात के बाद बदमाशों का सुराग जुटाने के लिए पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है. अलग-अलग जगहों के सीसी टीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. सराफा व्यवसायी का खैजा गांव से ही इन युवकों द्वारा पीछा करने की बात सामने आई है. ऐसे में सीसी टीवी फुटेज से पुलिस को बदमाशों के बारे में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.

error: Content is protected !!