BIG NEWS : दो बाइक में हुई भिड़ंत, बाइक चला रहे 2 युवकों की मौत, बाइक में सवार 1 युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस कर रही तफ़्तीश

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के मुड़पार गांव में दो बाइक में भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों बाइक को चला रहे 2 युवकों की मौत हो गई, वहीं बाइक में सवार एक अन्य युवक गम्भीर रूप से हुआ है, जिसे शिवरीनारायण के अस्पताल में भर्ती किया गया है.
शिवरीनारायण थाने के टीआई मोतीलाल शर्मा ने बताया कि दो बाइक में टक्कर के बाद 3 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. यहां तीनों को शिवरीनारायण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया. अभी तीनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है.
बताया जा रहा है कि एक मृतक युवक, नवागढ़ क्षेत्र और दूसरा मृतक युवक बिर्रा क्षेत्र का रहने वाला था. फिलहाल, पुलिस तीनों की पहचान करने जुटी हुई है.



error: Content is protected !!