इस तारीख से कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, हावड़ा-मुंबई स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी, देखें

रायपुर। कोरोना के प्रभाव के बीच पटरी पर दौड़ रही ट्रेनें फिर से थम जाएंगे। दरअसल धनबाद रेल मंडल में आधुनिकीकरण कार्य के चलते कई ट्रेनें तीन दिन तक प्रभावित रहेंगे। वहीं हावड़ा-मुंबई स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
 
बता दें कि धनबाद रेल मंडल में कल्याण-कसारा सेक्शन के बीच फुट ओवरब्रिज का काम चल रहा है। जिसके चलते 12 से 14 मार्च 3 दिनों तक कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।
इनमें हावड़ा-मुंबई स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी, इसके अलावा जलगांव वसईरोड होकर ट्रेन चलेगी। गोंदिया–मुंबई एक्सप्रेस स्पेशल 3 घंटे देरी से छूटेगी। कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी प्रभावित होगी।



इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

error: Content is protected !!