नहीं रहे गौहर खान के पिता, लंबे समय से बीमार थे, एक्ट्रेस ने कहा- ‘उन्हें दुआओं में याद रखना

टेलीविजन एक्ट्रेस गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का इंतकाल हो गया है। उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में शुक्रवार को अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे और आईसीयू में एडमिट थे। गौहर ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के इंतकाल की जानकारी दी।
उन्होंने अपनी शादी में क्लिक की गई पिता की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,’मेरे हीरो, उनके जैसा कोई नहीं हो सकता। मेरे पिता एक फरिश्ता बन गए हैं। उनका निधन उनकी खूबसूरत जिंदगी के लिए एक वसीयतनामा था, जिसमें वह सबसे अच्छी रुह थे। मेरे पिता हमेशा रहेंगे। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। और मैं अभी तक व कभी भी आपके शानदार व्यक्तित्व का एक प्रतिशत भी नहीं हो सकती हूं’। प्लीज उन्हें अपनी दुआओं में याद रखना।’



error: Content is protected !!