भारतीय टीम के ऑफ़ ब्रेक स्पिनर हरभजन सिंह अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में हरभजन सिंह की फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ का टीज़र रिलीज हुआ है. फिल्म का टीज़र आज यानी 1 मार्च को रिलीज किया गया है और टीज़र को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. टीज़र में हरभजन सिंह के अलग-अलग किरदार देखने को मिल रहे हैं,
जिसमें वो कभी लड़ाई, डांस और कभी दमदार एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं. वह फिल्म के एक सीन में क्रिकेट की गेंद पकड़े हुए भी नजर आ रहे हैं. हरभजन सिंह की ये फिल्म साउथ में बनी है जो हिंदी में डब होगी.
अनुभवी भारतीय ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी आगामी फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ का टीज़र सोमवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिस पर कई क्रिकेटरों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, “मेरे प्रतिभाशाली दोस्त को ऐक्शन में देखने का इंतज़ार नहीं कर सकता।” जबकि सुरेश रैना ने लिखा, “इस नए प्रयास के साथ आपको सफलता की बहुत सारी शुभकामनाएं।”
https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1366364095641907201?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1366364095641907201%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-30143397083003732212.ampproject.net%2F2102130314004%2Fframe.html