IPS आरिफ शेख को फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया है। IPS आरिफ शेख “हर हेड हेलमेट” के लिए फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित किए गए हैं। अपने फेसबुक पेज पर आरिफ शेख ने इसका जिक्र करतेहुए लिखा कि –
2019-20 में मेरे एसएसपी रायपुर स्टिंट के दौरान लागू की गई पहल #Harheadhelmet को स्वीकार करने और सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन श्रेणी के तहत #FICCIsmartpolicing पुरस्कार प्रदान करने के लिए धन्यवाद ।
रायपुर पुलिस की पूरी रैंक और फाइल रायपुर की समस्त जनता का आभार जिन्होंने इस पहल को सफल बनाया, यह पुरस्कार आप का है!!