जनपद पंचायत के एपीओ रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई, इसलिए मांगी थी रिश्वत… पढ़िए…

रीवा ( मध्यप्रदेश ). जिले के त्योंथर जनपद पंचायत के एपीओ को शुक्रवार को 36 हजार रुपए रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एपीओ विजय त्रिपाठी ने लंबित बिल भुगतान कराने के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी. योजना के अनुसार लोकायुक्त पुलिस ने एपीओ को नकदी लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत की रकम जब्त कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
बिल भुगतान कराने के एवज में मांगी थी 40 हजार की रिश्वत
शिकायतकर्ता उमेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत फरहन्दी में गौशाला भवन निर्माण के लिए सामग्री सप्लाई की गई थी, जिसका 8 लाख 55 हजार रुपये का बिल बना था. बिल भुगतान के लिए एपीओ से बात की तो बतौर घूस 40 हजार रुपये की मांग की. इसके बाद 36 हजार में बात तय हो गई. फिर उन्होंने इसकी शिकायत लोकयुक्त से कर दी. आज जैसे ही शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत की रकम सौंपी, तभी लोकायुक्त पुलिस टीम ने एपीओ विजय त्रिपाठी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.



इसे भी पढ़े -  Birra Big News : बिर्रा में 2 क्लिनिक को सील किया गया, बम्हनीडीह तहसीलदार, बीएमओ और औषधि निरीक्षक की टीम ने की कार्रवाई

error: Content is protected !!