छत्तीसगढ़ में आज से ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान की शुरुआत होने जा रही है। इसके तहत पूरे एक महीने प्रदेश में अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस अभियान से प्रदेश में 65 लाख से ज्यादा परिवारों को लाभ मिलेगा।
इसके लिए हितग्राही अपने नजदीक के चॉइस सेंटर्स पर संपर्क कर सकते हैं।
जहां मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। अभियान में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो। इसके लिए मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जिलों में कलेक्टर को दी गई है। इसके अलावा जिला पंचायत CEO अपने स्तर पर टीम गठित करके अभियान की निगरानी करेंगे।





