नवा रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में द. आफ्रिका के लेजेंड्स ने अपनी जीत का झंडा गाड़ा। बांग्लादेश को इस टीम ने 10 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश के खिलाड़ियों 20 ओवर में 160 रन बनाए। इस स्कोर तक पहुंचने के लिए टीम ने अपने 9 विकेट खो दिए। दूसर इनिंग में द. आफ्रिका के एंड्रयू पुटिक और वान विक की जोड़ी आई। दोनों पिच पर ऐसे जमे कि 161 रन बनाए और 19.2 ओवर में मैच खत्म हो गया।
सेमीफाइनल में पहुंची टीम
पुटिक ने नाबाद 84 रन बनाए। 54 गेंदों में इस खिलाड़ी ने 9 चौके औ 1 छक्का लगाया। मोर्ने वान विक ने 69 रन बनाए। 9 बार चौका लगाकर बॉल को बाउंड्री के बाहर भेजा और टीम को जीत दिलाई। 161 रनों की साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने मैच अपने नाम किया। टीम ने अब रोड सेफ्टी वलर्ड सीरीज के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम है। इस मैच में हार के बाद इस सीरीज से बांग्लादेश का सफर खत्म हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका के खाते में छह मैचों से चार जीत के साथ 16 अंक हो गए हैं। श्रीलंका लेजेंड्स 20 अंक के साथ पहले नंबर पर है। इस सीरीज में इंडिया दूसरे नंबर पर है।