साउथ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती की फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ का ट्रेलर बुधवार को ‘वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे’ के मौके पर 3 शहरों में लाइव लॉन्च किया जाएगा। राणा दग्गुबाती के अलावा विष्णु विशाल, पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगांवकर, जोया हुसैन और अन्य कलाकारों समेत निर्देशक प्रभू सोलोमन भी इस लॉन्च में उपस्थित रहेंगे। फिल्म की टीम 3 मार्च को चेन्नई में ट्रेलर दिखाएगी। फिर उसी दिन ट्रेलर लॉन्च के लिए हैदराबाद रवाना होगी।
4 मार्च को सभी कलाकार और क्रू मेंबर्स द्वारा एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘हाथी मेरे साथी’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। एरोस इंटरनेशनल द्वारा निर्मित ‘हाथी मेरे साथी’ को प्रभु सोलोमन ने निर्देशित किया है। फिल्म में पुलकित सम्राट, श्रेया पिलगांवकर और जोया हुसैन जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। अभिनेता पुलकित सम्राट का किरदार तमिल और तेलुगु वर्जन में विष्णु विशाल ने निभाया है।
26 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में राणा दग्गुबाती का नाम बनदेव है। यह फिल्म तीन भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगु में बनी है। हिन्दी में ‘हाथी मेरे साथी’, तमिल में ‘कादान’ और तेलुगु में ‘अरन्या’ के नाम से यह सिनेमाघरों में लगेगी। फिल्म के नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें हाथियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया है। पैन-इंडिया की इस फिल्म को 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।