कोरोना, BIG NEWS : जांजगीर-चाम्पा जिले में तीन दिनों में 2110 कोरोना मरीज मिले, तीन दिनों में 27 मरीज की हुई मौत, जानिए, किन-किन गांवों में हुई मौत… विस्तार से पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जिले में कोरोना के कोहराम मचा दिया है. 3 दिनों में कोरोना मरीजों के आंकड़े 2110 है और 27 मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद हड़कम्प है.
15 अप्रेल को 697 मरीज मिले तो 7 मरीज की मौत हुई.
16 अप्रेल को 602 मरीज मिले तो रिकार्ड एक ही दिन 12 मरीज को मौत हुई.
17 अप्रेल को 811 कोरोना मरीज मिले तो 8 मरीज की मौत हुई.
जिले में 13 अप्रेल से लॉकडाउन है, जो 23 अप्रेल जारी रहेगा. जिस तरह मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं और मौत के आंकड़े भी बढ़े हैं, उससे अन्य जिलों की तरह, जांजगीर-चाम्पा जिले में भी लॉकडाउन बढ़ने की सम्भावना बन गई है. जिले में कोरोना की रफ्तार तेज है, जिसके बाद समस्या बढ़ती जा रही है.
3 दिनों में इन जगहों में हुई मौत –
15 अप्रेल को 7 मरीज की मौत –
पहरिया – 57 वर्षीय पुरुष की मौत, पोड़ीराछा – 35 वर्षीय पुरुष की मौत, गोपालनगर परसदा – 69 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत, देवगांव – 45 वर्षीय पुरुष की मौत, डोंगरी – 45 वर्षीय महिला की मौत, नवागढ़ – 40 वर्षीय पुरुष की मौत, चाम्पा – 46 वर्षीय पुरुष की मौत.
16 अप्रेल को 12 मरीज की मौत हुई –
कमरीद – 28 वर्षीय पुरुष की मौत, जैजैपुर वार्ड 2 – 46 वर्षीय पुरुष की मौत, साजापाली – 45 वर्षीय पुरुष की मौत, कोटमी – 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, सिर्री – 60 वर्षीय पुरुष की मौत, तागा – 72 वर्षीय पुरुष की मौत, मुरलीडीह – 55 वर्षीय महिला की मौत, किकिरदा – 54 वर्षीय महिला की मौत, चोरभट्ठी – 79 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, मेंहदी – 56 वर्षीय पुरुष की मौत, अमोरा – 46 वर्षीय पुरुष की मौत.
17 अप्रेल को 8 मरीज की हुई मौत –
सुखदा – 45 वर्षीय महिला की मौत, मलनी – 61 वर्षीय पुरुष की मौत, टेमर – 40 वर्षीय महिला की मौत, किरीद – 25 वर्षीय युवक की मौत, अमोरा – 25 वर्षीय युवक की मौत, ठाकुरदिया – 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, सत्तीगुड़ी – 58 वर्षीय महिला की मौत, पहरिया – 65 वर्षीय पुरुष की मौत.



error: Content is protected !!