जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलई गांव में आग से झुलसे पति नरेश वर्मा ने भी रायपुर के अस्पताल में 5 दिनों के इलाज के दौरान अंततः दम तोड़ दिया. 13 अप्रेल को घरेलू विवाद के बाद पत्नी नेहा वर्मा ने खुद पर और 14 माह के बेटे पर केरोसीन डालकर आग लगा दी. यहां पति नरेश वर्मा बचाने पहुंचा तो गुस्सा में पत्नी ने पति पर भी केरोसीन उड़ेल दिया, जिससे पति भी 60 फीसदी झुलस गया.
आग की चपेट में आने से पत्नी और 14 साल बेटा, गम्भीर रूप से झुलस गए. तीनों को जिला अस्पताल जांजगीर ले जाया गया. यहां से बिलासपुर रेफर किया गया, जहां पत्नी और बेटे ने दम तोड़ दिया. दूसरी ओर गम्भीर पति को रायपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया, वहां 5 दिनों के इलाज के बाद पति की भी मौत हो गई.
रायपुर के अस्पताल की जांच में नरेश वर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव भी आई थी. ऐसे में अब उसका कोरोना गाईडलाइन के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा.
इधर, तिलई गांव में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत के बाद गम का माहौल है और गांव में सन्नाटा पसर गया है.