जांजगीर-चांपा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है। ऐसे मरीज आवश्यकता पड़ने पर परामर्श के लिए कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंट्रोल रूम में 6 काउंटर बनाए गए हैं। इनसे मोबाइल नंबर 88273-24581, 78696-44582, 99812-74583, 98985-24584,
88277-54585, और 98936-24586 से संपर्क किया जा सकता है।