जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के भैसतरा गांव में ईंट से भरे ट्रैक्टर के इंजन के पलट जाने से ड्राइवर, ट्राली के बीच फंस गया और उसे बलौदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में बलौदा पुलिस जांच कर रही है.
दरअसल, खेत में ईंट से भरी ट्राली फंस गई. यहां ड्राइवर कमलेश बंजारे ने ट्रैक्टर इंजन को आगे बढ़ाने जोर से एक्सीलेटर दिया तो अचानक इंजन ऊपर उठ गया और फिर ट्राली में आकर इंजन सट गया. हादसे में ड्राइवर, इंजन और ट्राली के बीच में फंस गया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.