युवक की हत्या के 7 आरोपी गिरफ्तार, सभी आरोपी भेजे गए जेल, हाथ-मुक्के की पिटाई से घायल हुआ था युवक, इलाज के दौरान हुई मौत, इस तरह हुई संगीन वारदात… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के दुरपा गांव में शादी समारोह के दौरान डीजे की धुन में नाचने से मना करना, युवक को महंगा पड़ गया और उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. पुलिस ने हत्या के आरोप में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सभी को जेल भेज दिया है. आरोपियों में 2 सगे भाई और 2 आरोपी बाप बेटे हैं.
दरअसल, दुरपा गांव के विजय सहीस के घर शादी का कार्यक्रम था और चुलमाटी के वक्त डीजे बज रहा था और डांस चल रहा था. आमंत्रण पर हरीश दास मानिकपुरी भी पहुंचा. यहां युवक को डीजे में नाचने के लिए विजय सहीस और उसके साथी मिलकर बुलाने लगे. इस पर हरीश दास ने मना किया. कुछ देर बाद वे लोग हरीश को हाथ खींचकर नाचने ले गए, इसके बाद हरीश ने फिर नाचने से मना किया.
फिर विजय सहीस, संजय सहीस, टीकाराम सहीस, पंचराम सहीस, सूर्यकांत सहीस, जगदीश सहीस और अरुण सहीस ने हरीश की हाथ मुक्के से पिटाई कर दी.
पिटाई से हरीश बेहोश हो गया. घर वाले पहुंचे और पानी छिड़के तो उसे होश आया. रात में सब घर पहुंचकर सो गए. इसके बाद सुबह हरीश दास की तबियत बिगड़ गई.
परिजन उसे लेकर शिवरीनारायण के अस्पताल पहुंचे और यहां गम्भीर हालत होने पर बिलासपुर रेफर कर दिया गया.
बिलासपुर के निजी हॉस्पिटल में उसका इलाज हुआ, लेकिन 13 जुलाई को अस्पताल ने हाथ खड़ा कर दिया.
परिजन, हरीश को लेकर गांव लेकर पहुंचे, फिर उसने दम तोड़ दिया.
मामले की रिपोर्ट पर शिवरीनारायण पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज किया और सभी 7 आरोपियों विजय सहीस, संजय सहीस, टीकाराम सहीस, पंचराम सहीस, सूर्यकांत सहीस, जगदीश सहीस और अरुण सहीस को गिरफ्तार किया.



error: Content is protected !!