जांजगीर-चाम्पा. ग्रामवासियों ने सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ इंजी. रवि पाण्डेय के नेतृत्व में जिला कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम पंचायत लछनपुर-कुदरी-मड़वा की जर्जर हो चुकी मुख्य सड़क के स्थायी निर्माण एवं वर्तमान में जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की। चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री शुक्ला ने संबंधित विभाग के माध्यम सड़क की मरम्मत कराने और उसके स्थायी निराकरण कराने को लेकर उचित आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामवासियों ने जिले में नवपदस्थ कलेक्टर का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत भी किया।
ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई वर्षों से लछनपुर, कुदरी, मड़वा की सड़क की हालत बहुत ही खराब हो चुकी है। अब हालत यह है कि इस पर से पैदल निकलना भी मुश्किल है। प्रतिदिन इस मार्ग से सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। साथ ही इस मार्ग से मड़वा प्लांट सहित अन्य औद्योगिक इकाईयों के बड़े-बड़े वाहनों का भी गुजरना होता है। जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। आए दिन इस जर्जर हो चुकी सड़क पर वाहनों की दुर्घटनाएं से लोग घायल हो रहा है। साथ ही इस मार्ग पर दो बड़े स्कूलों के स्कूली बच्चों, शिक्षकों को भी समस्या होती है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने इंजी रवि पाण्डेय को अवगत कराया। उन्होंने समस्या की गंभीरता को समझते हुए ग्रामवासियों के साथ बुधवार को कलेक्टर श्री शुक्ला से मुलाकात की और समस्या से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की। कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे और लछनपुर, कुदरी, मड़वा सड़क निर्माण की तत्काल मरम्मत कराने और स्थायी सड़क निर्माण को लेकर निर्देश दिए जाएंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में लछनपुर सरपंच गजेन्द्र कुमार जगत, कुदरी सरपंच प्रतिनिधि आर.के.यादव, मड़वा सरपंच प्रतिनिधि बबलू पटेल, जोइधा राम साहू, सुमित राय, विनोद अंचल, कमलेश दास, आशीष कश्यप, देवेन्द्र यादव, विजय राठौर, चंदन झा, संजय बरगाह, तरूण, शरद भूमिया, छोटू यादव, रमेश कुमार सोनझरी, केदार कुम्कार, दिसम्बर गोस्वामी, पुरूषोत्तम राजपूत, जितेन्द्र कुमार साहू, विकास साहू, शिव यादव, गोविंद यादव, धरमराज यादव आदि शामिल रहे।