चौथे दिन हाईटेंशन टॉवर की ऊंचाई से नीचे उतरा युवक, पॉवर प्लांट में नौकरी देने की कर रहा था मांग, मौके पर पहुंचे अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी

जांजगीर-चाम्पा. डभरा क्षेत्र के कोमो गांव में हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ा युवक आज चौथे दिन नीचे उतरा. भूमि अधिग्रहण के बरसों बाद भी आरकेएम पॉवर प्लांट में नौकरी नहीं मिलने से नाराज युवक बुद्धेश्वर पटेल, बुधवार 07 जुलाई को हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया था.

युवक को मनाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन वह अपनी मांग नौकरी देने और खुद के खिलाफ प्लांट प्रबंधन द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर को वापस लेने की मांग करते रहा.

आज अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और युवक बुद्धेश्वर पटेल से फिर चर्चा की गई. उसे प्लांट में नौकरी देने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर युवक, हाईटेंशन टॉवर से चौथे दिन नीचे उतरा.



error: Content is protected !!