जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने करही गांव के सरपंच को घर घुसकर महिला से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी सरपंच का नाम जलप्रपात उर्फ डब्ल्यू चौहान है. मामले में पुलिस तफ़्तीश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, बिर्रा थाने में पहुंचकर महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 जुलाई की रात्रि 7 बजे बुरी नियत से घर में जलप्रपात चौहान घुसा और छेड़छाड़ किया.
मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 456, 354 के तहत जुर्म दर्ज किया और आरोपी सरपंच जलप्रपात उर्फ डब्ल्यू चौहान को गिरफ्तार किया.