लछनपुर, कुदरी से होते हुए मड़वा तक सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, आए दिन हो रही हैं दुर्घटनाएं, ग्रामीण हो रहे परेशान, स्थानीय लोगों और क्षेत्र के ग्रामीणों ने कही ये बातें…

जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम लछनपुर, कुदरी, मड़वा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। सड़क पर हुए गहरे चौड़े गडढों में बारिश का पानी भरा रहता है। जिससे यहां से निकलने वाले किसानों, ग्रामीणों, आमजनता को परेशानियों के साथ दुर्घटना होने का डर बना है।
इस सड़क पर कवि दुष्यंत कुमार की यह कविता क्या खूब बैठती है कि ‘‘इस सड़क पर इस कदर कीचड़ बिछी है, हर किसी का पांव घुटनों तक सना है।’’ इन पंक्तियों के साथ ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर लोग निकलने से डरते है, वहीं इस सड़क से गुजरने वाले बड़े-बड़े वाहन से लोगों में भय व्याप्त है। इस मार्ग पर दो बड़े स्कूल एवं आवासीय कॉलोनियां भी बनी हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क से एक बार गुजरने वाला दूसरी बार गुजरने की नहीं सोचता क्योंकि सड़क तो है ही नहीं बल्कि गडढ़ों की सड़क है। जिससे दुर्घटना होने का हमेशा डर सताता रहता है। इस संबंध में सरपंच कुदरी बबली यादव, लछनपुर सरपंच गजेन्द्र कुमार जगत एवं मड़वा सरपंच श्रीमती रश्मि पटेल का कहना है कि सड़क को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है। बावजूद इसके सड़क को लेकर किसी तरह की कोई पहल नहीं की गई। जिससे ग्रामीणों, किसानों एवं आमजनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में कृष्णा विहार कॉलोनी में रहने वाले मनोज चंद्रा, सुमित राय, विनोद अंचल, तरूण केंवट, संजय, श्री अजय राठौर, विश्वजीत राठौर, सौरभ शर्मा आदि एवं सरपंच प्रतिनिधि आर.के. यादव एवं ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण पहले दो विभागों के बीच में फंसा हुआ था, लेकिन अब इस समस्या का समाधान होने के बाद भी अब तक सड़क पीडब्ल्यूडी के माध्यम से नहीं बनाई जा रही है। जिसका खामियाजा न केवल कॉलोनी के लोगों को बल्कि ग्रामीणों, किसानों एवं इस सड़क से गुजरने वाली जनता को भुगतना पड़ रहा है।
कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन
बुधवार को ग्राम पंचायत लछनपुर, कुदरी एवं मडवा के सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीण, आमजनता मिलकर जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला को सड़क की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। ताकि लछनपुर से कुदरी होते हुए मड़वा ग्राम पंचायत तक जाने वाली इस सड़क का स्थाई हल निकल सके, साथ ही वर्तमान में इस सड़क पर चलने के लिए अस्थायी व्यवस्था की जा सके।



error: Content is protected !!