बेजाकब्जा की समस्या को लेकर ग्रामीण पहुंचे तहसील, बेजाकब्जा हटाने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की कही बात

जांजगीर-चाम्पा. जिले के जैजैपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में बेजाकब्जा की बाढ़ सी आ गई है. अकलसरा के सरपंच एवं ग्रामीणों के द्वारा बेजा कब्जा हटाने के सम्बंध में तहसील कार्यालय का घेराव किया गया. जिले में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने तीन साल पहले चला अभियान ठंडे बस्ते में चला गया है। अतिक्रमण मुक्त कराये सरकारी जमीन पर फिर से कब्जा कर बेजा कब्जाधारी खेती कर रहे हैं और सरकार की योजनाओं में पानी फेर रहा है.
अवैध बेजा कब्जाधारियों को न तो किसी का डर है न ही शासन प्रशासन का भय है, वही ग्राम पंचायत अकलसरा के सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा तहसील कार्यालय का घेराव कर शासकीय भूमि से कब्जा हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है ,वही सरपंच सत कुमारी नायक ने कहा कि ग्राम अकलसरा में स्थित सबरिया डेरा में शासकीय भूमि लगभग 36 एकड़ है जिसमें कुछ लोगों के द्वारा बलपूर्वक कब्जा कर खेत एवं मकान बना लिया है।जिससे शासकीय भूमि के अभाव में ग्राम पंचायत के विकास कार्य में रुकावट हो रही है.
वर्तमान में उक्त भूमि पर शासकीय कार्य जैसे गोठान, खेल मैदान, एवं अन्य शासकीय कार्य प्रस्तावित करने की बात कही ,साथ ही अगर सबरिया डेरा से जल्द से जल्द शासकीय भूमि से कब्जा नही हटाया गया तो ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम जैसी उग्र आंदोलन करने की बात भी कही है.



error: Content is protected !!