ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में 75वां स्वतंत्रता दिवस‘ मनाया गया, फैंसी ड्रेस के साथ पहुंचे नन्हे बच्चे

जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतवर्ष की आजादी का 75 वां स्वतंत्रता दिवस ससम्मानपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकगणों, अतिथिगणों व प्रबंध समिति के समस्त सदस्यों का स्क्रिनिंग कर अभिवादन किया गया। कोरोना के गाईड लाईन का पूर्णतः पालन करते हुए 15 अगस्त 2021, राष्ट्रीय पर्व का शुभांरभ मुख्य अतिथि रामनारायण मोदी, विशेष अतिथि अविनाश मोदी, अभिभावक विशेष अतिथि श्री आनंद मोदी, श्रीमती श्वेता मोदी एवं शाला निदेशक आलोक अग्रवाल व विद्यालय के डायरेक्टर विष्णु धानुका, श्रीमती बबिता धानुका, श्रीमती प्रणिता अग्रवाल, श्रीमती संध्या अग्रवाल अतिथिगण संजय सिंह तथा शाला की प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह एवं अतिथिगणों द्वारा अमर जवान शहीदों के तैल्यचित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित कर ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान पश्चात स्वतंत्रता दिवस में स्वतंत्रता संग्राम के समस्त राष्ट्रीय शहीदो व राष्ट्र निर्माणकर्ताओं को स्मरण एवं नमन किया गया।

आज स्वतत्रंता दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के अपने अभिभाषण में स्वतंत्रता की शुभकामनाए दी एवं वीर जवानो को संबोधन किया तथा अपने उद्बोधन मे स्वतंत्रता के महत्व के साथ कोविड-19 के बारे के बारे मे विस्तृत जानकारी दी तथा कोरोना वारियर्स को धन्यवाद ज्ञापन किया तथा स्वप्निल सोन द्वारा प्रतिज्ञा दिलायी गयी एवं सभी के द्वारा कोरोना के सभी गाईड लाईन का पालन करते हुए मास्क फोर्स का हिस्सा बनेगें यह प्रण भी लिया गया।
इसी क्रम में शिक्षिका प्रियंका द्विवेदी, ऐश्वर्या ब्रिजवानी द्वारा हिन्दी व अंगे्रजी में भाषण प्रस्तुत किया गया। कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों ने फेंन्सी ड्रेस हिमनिष साहू, लक्ष्य प्रताप सिंह, अहाना अग्रवाल, ऐष्वर्या चतुर्थी, आषी राठौर, आयुष्मान भोई, प्रतीक गोस्वामी, आव्या धानुका, गणेश मोदी, समर्थ सिंह राठौर, प्रसिद्धि राठौर, आयुष्मान शुक्ला, तृषा साहू, माही अग्रवाल, शिरीष राठौर, चिराग राठौर, अर्पित राठौर एवं कान्हा षितलानी ने प्रतियोगिता मे भाग लिया। रियांष अग्रवाल, मानसी अग्रवाल, स्वरा सिंह, प्रियांषी उपाध्याय, मुस्कान राठौर, समृद्धि पाण्डेय, अनन्या केडिया, आर्ची धानुका, जिनी अग्रवाल व रितिका देवांगन, अकृति सिंह, श्रद्धा सिंह, अनुष्का शुक्ला द्वारा नृत्य की प्रस्तुती दी गई। प्रथमा पाण्डेय, चेतना पाण्डेय, प्रसन्न मोदी सार्थक पाण्डेय, यष बैषवार, वाणीप्रिया तिवारी, द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। भाषण स्वप्निल सोन, आरव द्विवेदी, अक्षत महोबिआ व एंेजल राठौर के द्वारा प्रस्तुत किया साथ ही सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
विद्यालय के निदेशक आलोक अग्रवाल जी एवं प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा स्वतंत्रता दिवस की बधाई पे्रषित की गयी। विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा कोविड काल में विषेष सहयोग प्रदान करने वाले अभिभावक श्रीमती रमा पाण्डेय, आनंद मोदी को सम्मानित किया गया साथ विद्यालय के वाहन चालक द्वारिका राठौर एवं महावीर कसेर को उनकी कर्तव्य निष्ठा, समर्पण भाव एवं कोरोना काल में शव वाहन परीचालन के लिए कोरोना वारियर्स प्रमाण पत्र व दुषाला से सम्मानित किया गया और मुख्य अतिथि के द्वारा दोनो को 1000 रू. का नगद पुरष्कार दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती नीलम सिंह द्वारा किया गया मुख्य अतिथि एवं विषिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। कक्षा पहली से दसवी के छात्र-छात्रओं को प्रवीण्यता सूची के आधार पर पुरष्कृत किये गये।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा श्रीमती भिष्मिता साहू को पदोन्नति कर प्रधान अध्यापिका का पद दिया गया तथा विगत सत्र के कार्य के आधार पर सुश्री रष्मि थौरानी, सुश्री प्रियंका शर्मा को सर्वश्रेष्ठ षिक्षक प्रषस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन षिक्षिका सुश्री प्रियंका शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफलतम आयोजन मे सी.सी. इंचार्ज सुश्री उर्वषी अग्रवाल एवं सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए 75 वां स्वतंत्रता दिवस का सफल आयोजन किया गया।
अंत में श्री नारायणी सेवा संस्थान जांजगीर चांपा द्वारा 127 से अधिक पौधों का वृक्षारोपण विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें श्रीमती शोभा केडिया, महेन्द्र मित्तल, मुकेश बंसल एवं सदस्य उपस्थित रहे।



error: Content is protected !!