जांजगीर-चांपा. महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 27 अगस्त से 2 सितम्बर तक महात्मा गांधी नरेगा के श्रमिकों को जोड़ते हुए उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. 27 अगस्त को ग्राम पंचायत कुरमा में हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने मनरेगा की हकदारियों, मनरेगा के कार्यों को लेकर पेंटिंग बनाई। पेंटिंग के माध्यम से ग्रामीणों को संदेश भी दिया.
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ग्रामीणों को उनकी हकदारियों से अवगत कराया जा रहा है. शुक्रवार को जनपद पंचायत कार्यक्रम अधिकारी ह्रदय शंकर के द्वारा कुरमा ग्राम पंचायत की हायर सेकेण्डरी स्कूल में पहुंचकर स्कूली बच्चों को मनरेगा के श्रमिकों को दी जाने वाली हकदारियों से अवगत कराया. इसके बाद स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा मनरेगा में श्रमिकों को मिलने वाले अधिकार के संबंध में पेटिंग बनाकर जागरूकता संदेश दिया. इसके अलावा ग्राम पंचायत खिसोरा में मनरेगा श्रमिकों, ग्रामीणों को बताया गया कि मनरेगा के अंतर्गत वयस्क को कई अधिकार एवं हकदारियां प्रदान की गई हैं. इसमें मांग करने वाले वयस्क सदस्य का निशुल्क पंजीकरण कर जाब कार्ड दिया जाता है. एक वित्तीय वर्ष में प्रत्येक पंजीकृत परिवार को 100 दिनों का रोजगार, राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त 50 दिवस का रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।
पंजीकृत श्रमिक को मनरेगा योजना के तहत कार्य की मांग करने का अधिकार है, बेरोजगारी भत्ता पाने के अधिकार, कार्यस्थलों पर पेयजल जैसी सुविधाओं के अधिकार, योजना निर्माण में सहभागिता का अधिकार तथा अधिसूचित मजदूरी दर पर 15 दिन में मजदूरी पाने के अधिकार आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई.