चाय वाले पर चाकू से हमला, गम्भीर हालत में सिम्स बिलासपुर रेफर, दो युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

जांजगीर-चांपा. नगरदा थाना क्षेत्र के तुर्रीधाम में चाय वाले पर मामूली विवाद में कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे देव लोहार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शख्स को गंभीर हालत में सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक, दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
एसडीओपी दिनेश्वरी नंद के मुताबिक, आज सुबह लगभग 4 से 6 बजे के बीच नगरदा थाना के तुर्री धाम जो कि भगवान शंकर के मंदिर की वजह से जन आस्था का केंद्र है, वहां जल चढ़ाने के लिए लोग इकट्ठे हो रहे थे. उसी समय तीन-चार युवक ने मामूली विवाद के बाद, चाय वाले देव लोहार पर चाकू से हमला कर दिया. चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल देव लोहार को पुलिस के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती ले जाया गया, जहां से
उसकी स्थिति नाजुक होने के कारण उसे सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.



इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : बटनदार चाकू रखकर लोगों को भयभीत करने वाले 3 आरोपी को चांपा पुलिस ने अलग-अलग जगह से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!