रायपुर. प्रदेश में चार नए ज़िलों का अस्तित्व हो जाएगा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के समारोह को संबोधित करते हुए उक्ताशय का एलान किया है। इन चार नए ज़िलों में मनेंद्रगढ़, सक्ती, मानपुर और सारंगढ शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने 18 नए तहसीलों और 4 जिलो की घोषणा की। इनमे नांदघाट,सोहेला,सीपत,बोदरी, बिहारपुर,चांदो,रधुनाथ नगर, डौरा- कोचली ,कोटमी- सकोला,सरिया,छाल,अजगरबहार, बरपाली,अहिवारा सरोना,कोरर,बारसुर ,मर्दापाल,धनोरा,अड़भार,गंगलूर,कुटरू ,लालबहादुर नगर,तोंगपाल को नया तहसील बनाया गया है …..
मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ ने बीते 2 सालों में 1 हज़ार 173 करोड़ रुपयों की लघुवनोपज खरीदी की है।जो देश की कुल खरीदी का 74 प्रतिशत है।1 साल में 263 नए धान खरीदी केंद्र खोले गए और 20लाख 53 हज़ार किसानों को 92 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी समर्थन मूल्य पर किया गया। वही 17240 करोड़ का भुगतान किया गया राजीव गांधी किसान योजना के तहत पहले साल में 5628 करोड़ की प्रोत्साहन राशि समर्थन मूल्य पर किसानों को दी गई पहली किश्त के रूप में ₹150000000 से अधिक राशि दी जा चुकी है चिन्नकड़ा मेरा वादा है कि इस साल भी 5703 करोड रुपए की राशि चार किस्तों में दी जाएगी।