बिलासपुर. तारबाहार अंडरब्रिज फाटक के पास एक गंभीर हादसा हुआ है. रेल इंजन डिरेल हो गया है. टेल इंड से सड़क पर इंजन उतरने से अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान रेल इंजन 500 मीटर तक सड़क पर दौड़ता रहा.
हादसे में रेलवे को बड़ी क्षति हुई है. आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे में राहत की बात ये रही की जनहानि नहीं हुई है, वहीं सड़क पर रेल इंजन को दौड़ता देख लोगों में हड़कम्प मचा रहा.